अमेरिका में आतंकी गोल्डी बराड़ का ‘THE END’, गैंगस्टर डल्ला और लखबीर ने ली हत्या की जिम्मेदारी
नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ की अमेरिका में कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। भारत सरकार ने कनाडा में छिपे गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया हुआ है। वहीं एफबीआई मामले की जांच कर रही है। एफबीआई ने पवितर सिंह और हुस्न दीप सिंह को पकड़ लिया है।
अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में मंगलवार शाम को बराड़ को गोलियां मारी गईं। बता दें कि बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को चला रहा था। पहले वह कनाडा में था, लेकिन मूसेवाला के कत्ल के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गया था। गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले का रहने वाला था। उसका जन्म 1994 में हुआ था। बराड़ का नाम सतविंदर सिंह था। पिता पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई अकाली नेता गुरलाल बराड़ की चंडीगढ़ में अक्टूबर 2020 में एक क्लब के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।