छत्तीसगढ़बेमेतरा

खाली पड़ी कुर्सियां…पार्षदों ने बनाई दूरी…. औपचारिकता बनकर रह गया भूमिपूजन कार्यक्रम

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। नगर मुख्यालय बेमेतरा के पुराना बस स्टैंड में अटल बिहारी बाजपेई के 100 वीं जयंती के अवसर पर अटल परिसर निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद द्वारा किया गया! लेकिन कार्यक्रम की गरिमा का ख्याल नहीं रखा गया! औपचारिकता निभाने के लिए सामान्य पंडाल और व्यवस्था के अनुरूप कार्यक्रम किया गया! वही उक्त कार्यक्रम में अपेक्षाकृत भीड़ नहीं थीं। अधिकांश कुर्सियां खाली रही। 21 सदस्यीय वाले नगर पालिका बेमेतरा के अधिकांश पार्षद इस कार्यक्रम से दूरी बना लिए थे। चंद लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थिति को देख कर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जताई।

बता दे कि बेमेतरा नगर पालिका के अधिकारी यानी CMO ने सफाई देते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर जरूरतमंद लोगों को सूचना नहीं दिया गया। आनन फानन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेकिन सच तो यह है कि प्रोटोकॉल 24 दिसंबर को जारी हुआ था। इसके बावजूद भीड़ एकत्र ना कर पाना एक सवाल उत्पन्न करता है

Related Articles

Back to top button