
रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है।चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर कहा कि जनादेश का हम सम्मान करते हैं। चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं आया। भाजपा के झूठ के सामने हमारा सच दब गया।
छत्तीसगढ़ की जनता का हक मिले, इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा। हार की वजह को लेकर समीक्षा करेंगे।
हार को लेकर इस्तीफा देने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़े। पार्टी जो तय करेगी, पार्टी का निर्णय मान्य होगा। आदिवासी सीएम की मांग के सवाल पर कहा कि भाजपा में कई अनुभवी आदिवासी लीडर है।।भाजपा आदिवासी सीएम बनाते है, तो इससे बेहतर क्या?
बुलडोजर की कार्रवाई पर कहा कि बीजेपी लगातार डराने की राजनीति करती आई है। चुनाव के दौरान ईडी और आईटी के माध्यम से डराने का काम किया।
ईवीएम पर उठ रहे सवाल पर कहा कि ईवीएम मशीन पर सवाल अभी से नहीं हो रहा। भाजपा नेता आडवाणी ने सबसे पहले उठाया था। कुरूद और दक्षिण विधानसभा में कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने सवाल उठाया।