देश - विदेश

Farmer Protest: हरियाणा में बवाल, करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज, किसान महापंचायत का कर रहे थे विरोध

करनाल। (Farmer Protest) हरियाणा में किसान महापंचायत के कार्यक्रम के दौरान किसानों ने काले झंडे दिखाए। जिसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम स्थल की ओर जाते किसानों पर लाठीचार्ज किया है। आंसूगैस के गोले दागे और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।(Farmer Protest)  किसान लगातार विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।

(Farmer Protest) केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आन्दोलन आज भी जारी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को नए कृषि कानून की जानकारी देने के लिए प्रदेश के हर जिले में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया था।

Illegal hemp seized: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 14 लाख रुपये के 200 किलो गांजा जब्त, मुखिबर से मिली सूचना पर हुई कार

राहुल गांधी ने किसानों को लेकर अपने पुराने संबोधनों का एक वीडियो ट्वीट किया है। साथ ही राहुल ने यह भी कहा है कि अब भी वक्त है मोदीजी, अन्नदाता का साथ दो। पूंजीपतियों का साथ छोड़ो।

हरियाणा के हिसार में किसानों ने डिप्टी स्पीकर का घेराव किया था। इस मामले में डिप्टी स्पीकर के सुरक्षाकर्मी संदीप की शिकायत पर 7 नामजद सहित 20 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button