Cyclon: ‘गुलाब’ तूफान का असर रेलवे पर, कई ट्रेने रद्द, कई का रूट बदला…जानिए

रायपुर: (Cyclon) भारतीय मौसम विभाग ने गुलाब चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया है. गुलाब तूफान रविवार की रात उड़ीसा और आंध्रप्रदेश के समुद्र से टकराएगा. इस दौरान 95 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी. जिसके बाद कुछ राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. अब तूफान को देखते हुए रेलवे उन राज्यों से चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है या उसके रूट को बदल दिया है.
Bihar: मोतिहारी में बड़ा हादसा, नदी में पलटी नाव, 22 लोग डूबे, अधिकाश महिलाएं शामिल
(Cyclon) इसी बीच विशाखापट्टनम में चक्रवाती तूफान गुलाब को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा अनेक गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है. (Cyclon) इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central से आने वाली दो गाड़ियों को को भी कैंसिल किया गया है. एक ट्रेन का रूट चेंज कर रवाना किया गया है.
‘गुलाब’ तूफान की वजह से रद्द गाड़ी
• 26 सितंबर 2021 विशाखापट्टनम एवं कोरबा से चलने वाली 08518/08517 विशाखापट्टनम कोरबा विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
• 26 सितंबर 2021 विशाखापट्टनम एवं रायपुर से चलने वाली 08927/08928 विशाखापट्टनम रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी
• 26 सितंबर 2021 पुरी से चलने वाली 08401 पुरी ओखा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग अंगूल, संबलपुर, टिटलागढ़, लखोली होकर रवाना होगी