छत्तीसगढ़क्राईमबालोद

एकतरफा प्यार में पड़े सनकी आशिक ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट, गर्दन पर कुल्हाड़ी से बेरहमी से किया वार, आधे घण्टे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

बालोद. जिले में बेरहमी से हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. एकतरफा प्यार में पड़े सनकी आशिक ने एक नाबालिग लड़की की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. हत्या की वारदात को तब अंजाम दिया, जब लड़की ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी. वारदात के आधे घंटे के भीतर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक सांकरा निवासी 32 साल के रवि निषाद ने उसे रोक दिया। उस दौरान वहां पर कोई नहीं था. इसका फायदा उठाते हुए गर्दन पर कुल्हाड़ी से बेरहमी से वार कर दिया. इसके कारण नाबालिग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. पूरे मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बालोद थाने की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई थी.

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. गुस्साए ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया और आरोपी फरार युवक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज के दी और महज आधे घण्टे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

Related Articles

Back to top button