छत्तीसगढ़
एंबुलेंस खड़ी कर चालक करता है डीजल की चोरी…ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले से डीजल चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। चोर कोई और नहीं बल्कि 108 एंबुलेंस का चालक है। ये पहली बार नहीं है कि..एंबुलेंस ड्राइवर डीजल की चोरी कर रहा है। कई बार उसे चोरी करने से मना भी कर चुके हैं। अपनी मेहनताना बताकर ग्रामीणों को तेवर दिखा रहा हैं। बता दें कि एंबुलेंस खड़ी कर चालक डीजल की चोरी करता हैं। जिसका वीडियो ग्रामीण ने बना लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला जिले के भस्कुरा गाँव के तिराहा पास की घटना है।