राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, 12 से 19 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम का अल्बेंडाजोल गोली खाकर जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ

लाला उपाध्याय@सक्ति. नवीन जिला सक्ती के कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना द्वारा नगर के आत्मानंद स्कूल में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 12 सितंबर से 19 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में आत्मानंद स्कूल सक्ती में बच्चों को अल्बेंडाजोल गोली खिलाकर एवं स्वयं गोली खाकर शुभारंभ किया।
जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सभी बच्चों के पालकों युवाओं महिलाओं एवं पुरुषों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अल्बेंडाजोल डी-ई-सी गोली खाकर होने वाले फाइलेरिया बीमारी से बचाना है उन्होने बताया कि प्रथम दिवस में स्कूल, आंगनबाडी, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में सामुहिक दवा सेवन कराया जायेगा तथा शेष दिवसों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनबाडी और मितानिन द्वारा घर- घर जाकर दवा सेवन कराएंगे एवं लक्षित जनसंख्या को डी.ई.सी. एवं अलबेन्डाजोल गोली का सेवन कराया जायेगा,,
इसके लिए डभर जैजैपुर मालखरौदा सक्ती स्वास्थ्य विभाग मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु निरीक्षण के लिए सुपरवाईजर, दल गठित किया गया है ,,वहीं आज आत्मानंद स्कूल सक्ती में 400बच्चौ को एल्बेंडाजोल डी ई सी की गोली स्वास्थ्य विभाग द्वारा खिलाई गयी।