छत्तीसगढ़कोरबा

विस्थापित वर्ग ने क्षेत्रीय मुख्यालय के सामने किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर लगाए कई तरह के आरोप

गयानाथ@कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की सरायपाली ओपन कास्ट माइन्स शुरू होने उसके बाद से कई तरह की परेशानियों से जूझ रही हैं। विस्थापित वर्ग ने क्षेत्रीय मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करने के साथ अधिकारियों पर कई प्रकार के आरोप लगाए।

उनकी मांग है कि स्थानीय लोगों को रोजगार देने के अलावा सभी प्रकार की समस्याओं को हल किया जाए। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कोरबा क्षेत्र मुख्यालय के सामने झंडे बैनर के साथ विस्थापित वर्ग ने प्रदर्शन किया। पिछले कुछ दिनों से अधिकारियों को यह सब झेलने की आदत सी हो गई है।

ओपन कास्ट परियोजना क्षेत्र से यहां पहुंचे लोग बता रहे हैं कि वहां पर काफी मनमानी हो रही है। प्रबंधन इस दिशा में मौन है। लंबे समय से लटकी पड़ी परियोजना चालू करने के बाद भी स्थानीय लोगों के हित में कोई काम नहीं किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button