देश - विदेश

TAUKTAE की तबाही, मुंबई के समंदर में फंसी नाव से 14 शव बरामद, राहत-बचाव अभियान जारी

मुंबई। (TAUKTAE)  अरब सागर (Arabian Sea) में फंसे बार्ज P305 पर  भारतीय नेवी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान यहां से कुल 14 शव बरामद किए गए हैं. जबकि 184 लोगों को बचा लिया गया है. नेवी के अफसर मनोज झा ने 14 शव बरामद होने की पुष्टि की है. जबकि तूफान की वजह से महाराष्ट्र, गुजरात में अबतक 63 मौतें दर्ज की गई हैं. बीते दिन से ही नौसेना द्वारा यहां पर राहत-बचाव का अभियान चलाया जा रहा था.

बता दें कि चक्रवात तूफान ताउते(Cyclone storm toute) के कारण अरब सागर में मुंबई से कुछ दूर पर ही ये बार्ज फंस गया था. ऑयल रिग के पास मौजूद इस बार्ज में से लोगों को निकालने का काम किया जा रहा था, भारतीय नेवी, कोस्ट गार्ड समेत अन्य कई एजेंसियां इसमें जुटी हुई थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button