ChhattisgarhStateNews

कोटा विधानसभा में वर्षों से लंबित मांग हुई पूरी, सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के आमागोहन में आयोजित समाधान शिविर में सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता को संबोधित करते हुए कोटा विधानसभा क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने राजनीतिक कारणों से जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया, सिर्फ इसलिए कि उसमें “प्रधानमंत्री” शब्द जुड़ा था।

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही 18 लाख पीएम आवास स्वीकृत किए हैं और पारदर्शिता व जन-कल्याण को प्राथमिकता दी है। बेलगहना क्षेत्र को कॉलेज, विद्युत सब स्टेशन और सामुदायिक भवन जैसी सौगातें दी गईं, जिससे युवाओं और ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।

शिविर में योजनाओं का लाभ मिलने वाले कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। विमला साहू ने बताया कि महतारी वंदन योजना से उन्हें ₹1000 प्रतिमाह मिलते हैं, जिसे वे अपनी नातिन की सुकन्या समृद्धि योजना में जमा कर रही हैं। छोटेलाल बैगा ने पीएम आवास योजना से मिली सुरक्षा का जिक्र किया, जबकि दिलेश्वरी ने आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज की सुविधा मिलने पर संतोष जताया।

मुख्यमंत्री ने धार्मिक योजनाओं जैसे रामलला दर्शन योजना और तीर्थयात्रा दर्शन योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग — गरीब, किसान, महिला और युवा — के लिए काम कर रही है और यही “नए छत्तीसगढ़” की दिशा है।

Related Articles

Back to top button