क्राईम

स्कूल वैन में मासूम बच्ची से छेड़छाड़, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर

जिले में एक मासूम बच्ची से स्कूल वैन में छेड़छाड़ की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पीड़ित बच्ची कक्षा एक की छात्रा है. उसके परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. मामला  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का हैं।

पीड़िता के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार ड्राइवर कामरान ने लड़की को वैन की अगली सीट पर बैठाया था. इसके बाद उसे गलत तरीके से छुआ. इस शिकायत के आधार पर वैन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का उपयोग), 506 (आपराधिक धमकी) और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Related Articles

Back to top button