ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में SIR की डेट 18 दिसंबर तक बढ़ी: हजारों फॉर्म लंबित, आयोग सख्त मोड में

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब मतदाता अपने फॉर्म 18 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि बड़ी संख्या में फॉर्म अब तक आयोग तक नहीं पहुंचे हैं। राज्य में BLO लगातार घर-घर जाकर मतदाताओं से फॉर्म भरवा रहे हैं, फिर भी हजारों आवेदन लंबित हैं। ऐसे मतदाताओं को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि SIR प्रक्रिया मतदाता सूची को अपडेट करने का अनिवार्य हिस्सा है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा, वहीं मृत, स्थानांतरित या डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे। जिनके नाम या पते में त्रुटियां हैं, उन्हें भी ठीक किया जाएगा। इस प्रक्रिया को सही ढंग से पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ में 24,371 BLO और 38,846 राजनीतिक दलों के BLA तैनात किए गए हैं।

हालांकि BLO कई बार संपर्क करने के बावजूद कई मतदाताओं से फॉर्म प्राप्त नहीं कर सके हैं। ऐसे मामलों में आयोग कार्रवाई की तैयारी में है। राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने से पहले मृत और स्थानांतरित मतदाताओं की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे सत्यापन प्रक्रिया और सटीक हो सके।

गौरतलब है कि आयोग ने 30 नवंबर को भी SIR की समय सीमा बढ़ाई थी। अब अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। SIR प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से छूटे नहीं और कोई भी अयोग्य नाम सूची में न बना रहे।

राज्य भर में BLO और BLA इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने में लगे हैं। आयोग ने लोगों से अपील की है कि समय पर फॉर्म जमा करें, ताकि किसी भी तरह की कार्रवाई या परेशानी से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button