सुकमा

Sukama: पुलिस ने निर्दोष आदिवासियों के साथ की मारपीट?….हजारों की संख्या में लामबद्ध हुए ग्रामीण….

दंतेश्वर कुमार@सुकमा। (Sukama) एक ओर वनाचंल में नक्सलियों का खौफ बढ़ते जा रहा है. आए दिन माओवादी किसी ना किसी प्रकार की वारदात को अंजाम देते रहते हैं. इनके लाल आतंक को जड़ से उखारने के लिए नक्सल प्रभावित जिलो में सीआरपीएफ, कोबरा समेत कई बटालियन को पदस्थ किया गया है. साथ ही बीहड़ गांवों में पुलिस कैंप खोला जा रहा है। जिससे नक्सलियों की हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जा सके हैं। अब पुलिस कैंप के विरोध में हजारों ग्रामीण लामबद्ध हो गये हैं। सिलगेर में खुले नए पुलिस कैम्प के विरोध में सुकमा और बीजापुर जिले के 15 गांव के ग्रामीण  सड़कों पर उतरे हैं।

ग्रामीणों ने निर्दोष आदिवासियों के साथ पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है।  इस बीच ग्रामीणों के साथ पुलिस की झूमाझटकी भी हुई है। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। एसडीओपी विनोद मिंज की समझाइश के बाद ग्रामीण वापस लौटे।

Related Articles

Back to top button