देश - विदेश

Omicron का खतरा ! कर्नाटक में 5 और तेलगांना में 4 नए संक्रमित मिले, अब कुल 87 पहुंची संक्रमितों की संख्या

नई दिल्ली। कर्नाटक में Omicron के 5 नए मामले सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के सुधाकर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के कुल मामले की संख्या 8 पहुंच गई है। इधर गुरुवार को तेलंगाना में 4 मामलों के साथ भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 87 पहुंच गई है। साथ ही सैकड़ों सैंपलों को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए लैब भेजा गया है।  

कर्नाटक में गुरुवार को मिले ओमिक्रॉन के मरीजों में 3 विदेश से लौटे हैं. जबकि 2 दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे हैं. विदेश से लौटे लोगों में यूके से लौटा एक 19 साल का शख्स, नाइजीरिया से लौटा 52 साल का शख्स और दक्षिण अफ्रीका से लौटा 33 साल का शख्स शामिल है.

अब तक महाराष्ट्र (32), राजस्थान (17), कर्नाटक (8), केरल (5), गुजरात (5), तेलंगाना (6), आंध्र प्रदेश (1), पश्चिम बंगाल (1), में ओमाइक्रोन का पता चला है। तमिलनाडु (1) और केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली (10) और चंडीगढ़ (1) ओमिक्रॉन संक्रमित मिल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button