Uncategorized
MPox का फिर बढ़ा खतरा, केरल में रिपोर्ट किया गया दूसरा मामला
नई दिल्ली। भारत में वायरल इंफेक्शन MPox का दूसरा मामला रिपोर्ट किया गया है.इस बार केरल के एर्नाकुलम इलाके के निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मरीज को हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है और इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अभी तक इस मामले में स्ट्रेन का पता नहीं चल पाया है.
एमपॉक्स क्या है?
एमपॉक्स एक वायरल इंफेक्शन है जो मंकी पॉक्स वायरस (MPXV) के कारण होती है. यह ऑर्थोपॉक्सवायरस जीनस की एक प्रजाति है. एमपॉक्स को पहले मंकी पॉक्स के नाम से जाना जाता था.
Mpox की पहली वैक्सीन को WHO की मंजूरी
इस वायरस की पहचान वैज्ञानिकों ने पहली बार 1958 में की थी जब बंदरों में ‘पॉक्स जैसी’ बीमारी का प्रकोप हुआ था. एमपॉक्स (Mpox) वायरस के उसी परिवार से संबंधित है, जिसमें चेचक (Cheapox) होता है.