प्रचंड रूप लेगा चक्रवाती तूफान, ओडिशा-बंगाल में हाई अलर्ट, 100 KM से ऊपर स्पीड

नई दिल्ली। अंडमान सागर से उठा चक्रवाती तूफान दाना तेजी से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. ये 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 25 अक्टूबर की सुबह 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों पर लैंडफॉल करेगा. IMD के अनुसार, इस दौरान हवाओं की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.
इसी को देखते हुए पुरी में चक्रवाती तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की हिदायत दी है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए NDRF की टीमें मौजूद हैं और लोगों को समुद्र से दूर रखा जा रहा है. वहीं, चक्रवाती तूफान को देखते हुए रेलवे भी अलर्ट है. ओडिशा, बंगाल रूट की दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. दक्षिण 24 परगना में भी साइक्लोन डाना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई है.
ओडिशा के 14 जिलों में अलर्ट
आईएमडी के पूर्वानुमान के आधार पर, ओडिशा सरकार ने अंगुल, पुरी, नयागढ़, खोरधा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, क्योंझर, ढेंकनाल, गंजम और मयूरभंज जैसे 14 जिलों को अलर्ट पर रखा है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव मंगलवार शाम को गहरे दबाव में तब्दील हो गया और इसके गंभीर चक्रवाती तूफान बनने और 25 अक्टूबर की सुबह 100-110 किमी से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को पार करने की संभावना है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पूर्वी तट को पार करने वाले चक्रवात से ओडिशा की आधी आबादी प्रभावित होने की संभावना है, राज्य सरकार ने 14 जिलों के 3,000 गांवों से 10 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेजने की योजना बनाई है.