छत्तीसगढ़
Crime :2 बच्चों की मर्डर मिस्ट्री से उठा पर्दा, 4 नाबालिगों ने दिया था वारदात को अंजाम, आम तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद

बलौदाबाजार। 2 बच्चों की हत्या मामले में पुलिस ने गांव के 4 नाबालिगों कों गिरफ्तार किया हैं. हत्या की वजह आम तोड़ने को लेकर हैं.आम तोड़ने को लेकर मृतक बच्चों का गांव के ही चार बच्चों से झगड़ा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन मृतक नदी से नहाकर घर लौट रहे थे। लौटते वक़्त बच्चों का सामना नाबालिगों से हो गया. फिर पुरानी बात को लेकर बच्चों से मारपीट करने लगे.
जिससे बचने के लिए दोनों मृतक खेत की तरफ भागने लगे। गांव से कुछ दूर जाने के बाद इन चारों अपचारी बालकों ने दोनों बच्चों को घेरकर पकड़ लिया।
गुस्से में लाठी से की जमकर पिटाई
इसके बाद चारों ने गुस्से में आकर पास में ही रखी लाठी से दोनों बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। जिससे दोनों बच्चों शौर्य और लवेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। काफी पूछताछ के बाद अपचारी बालकों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।