
रायपुर. राजधानी में सिरफिरे प्रेमी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 4 सालों से दोनों रिलेशनशिप में थे . घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चाकू पेट्रोल पंप के पीछे फेंक दिया.पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी बीच सिरफिरे प्रेमी ने युवती के गले में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

फिलहाल शव को पंचनामा के लिए भेजा जा रहा है आगे मामले की जांच की जा रही है.

