क्राईम

OYO होटल में रुका था कपल, चेकआउट टाइम पूरा होने के बाद भी नहीं निकले बाहर, मैनेजर ने खिड़की से झांककर देखा तो उड़े होश

जिले में ओयो होटल के कमरे में युवक और युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया. जहां युवक का शव फांसी के फंदे कर लटका हुआ था तो वहीं युवती का शव बेड पर पड़ा हुआ था. फिलहाल, पुलिस ने होटल को सील कर दिया है.मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है…

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी, एडिशनल एसपी, कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेसिंक टीम ने भी मौके पर गहन पड़ताल करके साक्ष्य जुटाए. जिसके बाद युवक-युवती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के गौतमनगर इलाके का रहने वाला 20 वर्षीय युवक और संभल निवासी 23 साल की युवती गुरुवार दोपहर को सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला फ़तेहुल्लाह सराय स्थित OYO होटल में कमरा लेने के लिए पहुंचे थे. होटल मैनेजर ने युवक और युवती के आईडी प्रूफ लेकर कमरा अलॉट कर दिया. 

रात 11 बजे तक चेकआउट टाइम था. टाइम पूरा होने के बाद होटल मैनेजर अमित ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन कमरे के अंदर से कोई भी रिस्पांस नहीं मिला. इसपर मैनेजर को शक हुआ. उसने सीढ़ी लगाकर खिड़की से देखा तो कमरे के अंदर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था और युवती बेड पर बेसुध पड़ी थी. 


होटल मैनेजर से पूछताछ करती पुलिस

मैनेजर ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसपर संभल सदर कोतवाली पुलिस और एडिशनल एसपी श्रीशचंद्र मौके पर पहुंच गए और होटल मैनेजर से घटना की जानकारी ली. युवक और युवती के शव मिलने की सूचना पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. 

Related Articles

Back to top button