ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थाने सम्मानित: DGP-IG कॉन्फ्रेंस के पहले दिन गाजीपुर थाना शीर्ष पर

रायपुर। नवा रायपुर स्थित IIM कैंपस में गुरुवार से शुरू हुई डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आगाज सम्मान समारोह के साथ हुआ। दोपहर 2:30 बजे शुरू हुए इस पहले सत्र में देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच पर देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया।

इस वर्ष देशभर के 70 चयनित थानों की मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद दिल्ली के गाजीपुर थाना को पहला स्थान मिला। अंडमान-निकोबार का पहरगांव थाना दूसरे और कर्नाटक के रायचूर जिले का कवितला थाना तीसरे स्थान पर रहा।

थानों का चयन कुल 70 से ज्यादा कैटेगिरी आधारित पैरामीटर्स पर किया गया था। गाजीपुर थाना के प्रभारी यू. बाला शंकरन ने बताया कि इस मूल्यांकन में थानों की साफ-सफाई, जनता से व्यवहार, अपराध निपटान की गति, लंबित मामलों की स्थिति, साइबर और महिला सुरक्षा जैसे पैमानों को शामिल किया गया था।

सम्मेलन में प्रस्तुत रैंकिंग पैरामीटर्स बताते हैं कि आज पुलिसिंग का पैमाना सिर्फ अपराध दर्ज करने तक सीमित नहीं है, बल्कि थाने की व्यवस्था, टेक्नोलॉजी उपयोग, जनता से संवाद और डिजिटल रिकॉर्डिंग जैसे आधुनिक मानक भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अपराध दर, गंभीर IPC अपराधों में कमी, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम, साइबर क्राइम की मॉनिटरिंग और गश्त की प्रभावशीलता ऐसे प्रमुख बिंदु थे, जिन पर थानों को परखा गया।

इसके अलावा केस क्लियरेंस रेट, चार्जशीट फाइलिंग, फोरेंसिक जांच, गवाह सुरक्षा और कोर्ट ट्रायल में सफलता जैसे 15 अलग-अलग जांच मानकों पर भी स्कोरिंग की गई।

एकीकृत मूल्यांकन में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे CCTV कवरेज, वेटिंग एरिया, वाहन उपलब्धता, स्वच्छता और डिजिटल रिकॉर्ड रूम को भी उच्च महत्व दिया गया।

जनता की संतुष्टि, शिकायत निवारण की गति और सोशल मीडिया के जरिए फीडबैक जैसे जनसेवा आधारित पैरामीटर्स ने भी शीर्ष तीन की रैंकिंग तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्मेलन के पहले दिन यह सम्मान कार्यक्रम पुलिसिंग में बदलते मानकों और देशभर के थानों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रतीक बना।

Related Articles

Back to top button