बरसात से पहले नालों की सफाई करेगा निगम, नगरीय प्रशासन विभाग ने अफसरों को जारी किया निर्देश

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने वर्षा ऋतु से पहले राज्य के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों को नालों और नालियों की सफाई करने तथा बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों में जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
विभाग ने परिपत्र जारी कर कहा है कि नालियों में कच्चे-पक्के अतिक्रमणों और कचरे के अवरोधों को तुरंत हटाया जाए। साथ ही, पेड़ों पर लगे बोर्ड्स, विज्ञापन, बिजली के तार और हाइटेंशन लाइनें जो खतरा बन सकती हैं, उन्हें भी हटाया जाए। हर साल बरसात में नालियों की समय पर सफाई न होने के कारण शहरों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन जाती है। इस बार ऐसी परेशानी न हो, इसके लिए विभाग ने साफ-सफाई का काम गहराई तक और अंतिम छोर तक करने को कहा है।
इसके अलावा, निर्माणाधीन नालियों से भी निर्माण सामग्री हटाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पानी का बहाव सुचारू रूप से बना रहे। बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के भी आदेश दिए गए हैं, जिसमें 24 घंटे काम करने वाले कर्मचारी, मशीनें, और एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इन नियंत्रण कक्षों के फोन नंबरों का प्रचार भी किया जाएगा।
निचली बस्तियों और संभावित बाढ़ क्षेत्रों की पहचान कर, वहां अस्थायी सुरक्षित स्थान चिन्हित करने को कहा गया है। साथ ही, वहां स्वच्छ पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने कहा है कि संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए भी सतर्कता रखी जाए और संबंधित विभागों को तुरंत सूचना दी जाए। सभी नगरीय निकायों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।