
हृदेश केसरी@बिलासपुर। अवैध खनिज परिवहन को लेकर खनिज विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है । अवैध उत्खनन को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर के निर्देश पर खनिज, पुलिस, पर्यावरण और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मिलकर 95 प्रकरण पर कार्रवाई किया। जिससे 26 लाख रुपए का राजस्व मिला, जबकि जिले में 18 क्रशर खदानों को पर्यावरण नियमों का उल्लंघन किए जाने पर सील कर दिया गया, जबकि कोल डिपो और कोल वासरी पर पर्यावरण नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई। जिले में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर विधानसभा में विधायकों के द्वारा प्रश्न किया गया था। तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में प्रश्न किया कि प्रदेश के नदियों में बड़ी-बड़ी मशीन रेत का उत्खनन कर रही है, जबकि पर्यावरण नियम का उल्लंघन खनिज माफियो के द्वारा किया जा रहा है ।