Corona का महाकहर जारी! 50 हजार के करीब पहुंचा मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए केस

नई दिल्ली. देश में कोरोना (Corona)  का कहर लगातार जारी है.लेकिन मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं.

पिछले 24 घंटों में 944 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है.

वहीं संक्रमण के 63 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 25.89 लाख के पार हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में संक्रमण के 63,489 मामले सामने आए हैं.

(Corona) जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 25,89,682 पहुंच गई है.

(Corona) इस दौरान 944 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 49,980 पर पहुंच गई।

राहत की बात यह है कि एक दिन में 53,322 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी 18,62,258 लाख पर पहुंच गई है।

Surajpur news: फिर हाथी की मौत, सवालों के घेरे में वन विभाग, आखिर कब थमेगा गजराज के मौत का सिलसिला..?

इस दौरान देश में सक्रिय मामले 9224 बढ़े हैं. जिससे इनकी संख्या 6,77,444 हो गई है।

देश में अब सक्रिय मामले 26.16 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 71.91 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.93 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 4,854 बढ़कर 1,56,719 हो गयी तथा 322 लोगों

की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 19,749 हो गया।

इस दौरान 6,844 लोग संक्रमणमुक्त हुए

जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,08,286 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

 

Exit mobile version