छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जुआरी से पैसे की मांग करने वाला आरक्षक लाइन अटैच,आडियो वायरल होने के बाद कार्यवाही


गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। जिले के अंतर्गत बिर्रा थाना में पदस्थ आरक्षक दिनेश कुमार ने पुलिस विभाग की पोल खोल कर रख दी है। जहां एक ओर पुलिस विभाग द्वारा जनता के साथ विश्वास हासिल कर आम जनता को सहयोग और सुरक्षा देने कि बात कहती रहती है।

वहीं दूसरी ओर आरक्षक दिनेश कुमार ने बुराइयों का साथ देते हुए एक जुआरी से पेट्रोल पानी के लिए पैसे की मांग कर डाली। जिसका ऑडियो वायरल होते ही जिले में एक चर्चा का विषय बन गया है। वहीं पुलिस प्रशासन आम जनता का विश्वास हासिल करने में असफल नजर आ रही हैं।

ऑडियो वायरल होते ही किया लाइन अटैच

जानकारी के मुताबिक बिर्रा थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक दिनेश कुमार ने एक जुआरी से पेट्रोल पानी के लिए पैसे जुगाड़ करने को कहा था। जिसका ऑडियो वायरल होते ही जिले के पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल ने आरक्षक दिनेश कुमार को लाइन अटैच कर दिया है। अब देखना यह होगा कि जिला के पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल द्वारा इस तरीके की कृत्य करने वाले पुलिस के ऊपर नकेल कसने के लिए किस प्रकार की आगे कार्यवाही करते हैं।

Related Articles

Back to top button