कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़ रैली’ दिल्ली में आज, खड़गे-राहुल समेत वरिष्ठ नेता करेंगे संबोधन

दिल्ली। कांग्रेस आज राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘वोट चोर गद्दी छोड़ रैली’ आयोजित कर रही है। इस रैली के माध्यम से पार्टी देशभर में वोट चोरी के मुद्दे पर अपने अभियान को तेज करने का प्रयास कर रही है। रैली स्थल पर देशभर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है।
रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संबोधन की संभावना है। इसके अलावा महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, सचिन पायलट और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी रैली में उपस्थित हो सकती हैं।
राहुल गांधी लगातार भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। इसके तहत उन्होंने अब तक तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों के सबूत प्रस्तुत किए हैं। रैली में जुटाए गए करीब 55 लाख हस्ताक्षरों का ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपने की योजना भी है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे को सबूतों के साथ उठाया है और यह ज्ञापन वोट चोरी के खिलाफ ठोस कदम साबित होगा।
बीजेपी ने रैली को लेकर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा। प्रवक्ता अमित मालवीय ने कहा कि जीतने पर ईवीएम पर सवाल उठाना नहीं चाहिए और इससे लोकतंत्र और जनता का भरोसा कमजोर होता है।
राहुल गांधी ने संसद में भी 9 दिसंबर को कहा कि भाजपा और RSS देश की संस्थाओं पर कब्जा कर रही हैं। उन्होंने चुनाव सुधार के लिए तीन मुख्य मांगें रखीं—मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट चुनाव से पहले सभी दलों को दी जाए, CCTV फुटेज के नष्ट होने के नियम में बदलाव हो और चुनाव के बाद ईवीएम देखने की अनुमति दी जाए।
इसके अलावा राहुल ने बिहार और हरियाणा में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों और अवैध बदलावों का आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदाहरण पेश किए। कांग्रेस इस रैली के जरिए वोट चोरी के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता देने का प्रयास कर रही है।



