बलौदाबाजार

Corona news:  इस जिले की बिगड़ी हालत, कोरोना के टूट रहे रिकॉर्ड, मिले इतने नए मरीज

राजेश्वर सिंह गिरी@ बलौदाबाजार। (Corona news) बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में शाम 6 बजें तक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 679 पहुंच चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कुल 36 नये कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी पुष्टि किया गया हैं।

इनमें से बलौदाबाजार विकासखण्ड से 10 मरीज, कसडोल विकासखण्ड से 10,सिमगा विकासखण्ड से 10 मरीज पलारी विकासखण्ड से 5 मरीज एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 1 मरीज शामिल हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत  6 मरीज बलौदा बाजार शहर के हैं। जिसमे 3 मरीज कृष्णायन कालोनी से एवं गौरवपथ,पुलिस लाईन ,गाँधी चौक से एक एक मरीज शामिल हैं। दो- दो  मरीज ग्राम रिसदा एवं ग्राम बिर्रा से हैं।

(Corona news)पलारी विकासखण्ड के अंर्तगत ग्राम लकड़िया, छेरकाडीह, हरिनभाटा में एक एक मरीज एवं ग्राम ससहा में 2 मरीज मिले हैं। उसी तरह कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत सभी 10 मरीज ग्राम बरेली के हैं। सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम खपराडीह में 4 मरीज, ग्राम हिरमी में 2 मरीज एवं ग्राम सीतापर,ओरेठी, चुचुटिया में एक एक मरीज साथ ही सिमगा शहर में 1 मरीज मिले हैं।

Chhattisgarh: जानिए आखिर क्यों कांग्रेस प्रवक्ता ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, पढ़िए पूरी खबर

(Corona news)बिलाईगढ़ विकास खण्ड के अंतर्गत सरसींवा में1 मरीज की पुष्टि किया गया है। साथ ही आज 4 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौटे है। इस प्रकार अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 154 रह गयी है। जिनका इलाज जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और कोविड केअर सेन्टर संकरी में इलाज़ चल रहा है। 522 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं।

Related Articles

Back to top button