कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में आमरण अनशन कर रहे एक और जूनियर डॉक्टर की हालत बिगड़ने पर शनिवार को उन्हें स्वास्थ्य सेवा केंद्र में भर्ती कराया गया. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आलोक वर्मा अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे दूसरे चिकित्सक हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले अनिकेत महतो को तीन दिन पहले आरजी कर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
पीटीआई के मुताबिक रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान के परिचोय पांडा और कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की अलोलिका घोरुई भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इसके साथ ही राज्य भर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे चिकित्सकों की कुल संख्या 11 हो गई है, जिनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जूनियर डॉक्टरों ने 5 अक्टूबर को मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में अपना आमरण अनशन शुरू किया था.