देश - विदेश

BJP को दो राज्यों में बहुमत, बड़े चेहरे अपनी सीटों पर पिछड़े

नई दिल्ली। उत्तराखंड, गोवा के अलावा मणिपुर में भी बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है, रुझानों में दोनों जगह बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए जरुरी सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, यूपी में भी बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ चली है.

UP में बीजेपी की बम-बम, रुझानों में बीजेपी 220 से पार, साइकिल 90 के आंकड़े से पीछे

एक तरफ सरकार बन रही है तो बड़े चेहरे अपनी सीटों पर हारते हुए दिख रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौर सीट से पिछड़ रहे हैं. जबकि अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू भी पीछे चल रहे हैं. पंजाब के दो बड़े नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button