मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना बन रही लोगों के लिए संजीवनी

शासकीय मदद से गणेशराम का किडनी प्रत्यारोपण सफल, मुख्यमंत्री से मिलकर परिवार ने जताया आभार
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अब जरूरतमंद परिवारों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं। इस योजना ने एक बार फिर जशपुर जिले के बगीचा निवासी 48 वर्षीय किसान गणेशराम यादव को नई जिंदगी दी है।
गणेशराम की दोनों किडनियां खराब हो चुकी थीं। महीनों से डायलिसिस पर चल रहे गणेशराम की हालत बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी, लेकिन भारी खर्च सुनकर परिवार की उम्मीदें टूट गईं। सीमित आय वाले किसान परिवार के लिए इलाज असंभव था। ऐसे में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना उनके जीवन की किरण बनकर आई।
कुनकुरी सदन के माध्यम से योजना की जानकारी मिलने पर गणेशराम के परिवार ने तुरंत आवेदन किया। सरकारी प्रक्रिया पूरी होते ही रायपुर एम्स अस्पताल में उनका उपचार निशुल्क स्वीकृत हुआ। डॉक्टरों की देखरेख में गणेशराम का किडनी प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया। भावनात्मक क्षण तब आया जब उनकी 64 वर्षीय माता सरस्वती यादव ने बेटे को किडनी दान कर उसे दूसरी बार जीवनदान दिया।
अब गणेशराम पूरी तरह स्वस्थ हैं और घर लौट चुके हैं। हाल ही में वे अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले और भावुक होकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “अगर यह योजना नहीं होती, तो शायद मैं आज जिंदा नहीं होता। सरकार ने हमें फिर से जीवन दिया।”
मुख्यमंत्री साय ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, यही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में पीड़ित न रहे — यही सच्ची जनसेवा है।” यह योजना प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मानवता, संवेदना और करुणा का जीवंत उदाहरण बन चुकी है।



