
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद. छुरा विकास खंड के ग्राम छिंदौली में कल शाम लगभग चार बजे गाँव से ही लगे शीतला मंदिर में एक पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे रहे चार मवेशियों की मौत हो गई है।
शाम चार बजे क्षेत्र में आज गरज के साथ थोड़ी बारिश हुई उसी समय आकाशीय बिजली की चपेट में छिंदौली ग्राम के कृषकों की चार मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई।
जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग एवं छुरा थाने को दी,जिस पर पशु चिकित्सा विभाग के डाक्टर के द्वारा सुबह पोस्टमार्टम होने की बात कही गई। कृषकों ने आकाशीय बिजली से पशुओं की मौत होने पर प्रशासन से मुआवजा की मांग भी की है।