छत्तीसगढ़

नंदकुमार साय के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री ने कसा तंज, लिखा -आदिवासी विरोधी भाजपा

रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार साय के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि आज नंदकुमार साय  ने अपने साथ-साथ आदिवासियों के मन की बात भी कह दी। आदिवासी विरोधी भाजपा

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने नंदकुमार साय के इस्तीफे की पुष्टि

बता दे कि नंदकुमार साय के इस्तीफे की प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने की पुष्टि की है। अरुण साव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नंदकुमार साय का इस्तीफा मिला है, कोई गलतफहमी होगी तो हम बात करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं उनका बड़ा योगदान रहा है। हम उनसे बातचीत करेंगे। उनको मना लिया जाएगा ऐसी कोशिश हमारी रहेगी। केंद्रीय नेतृत्व को इस बात की जानकारी दे दी गई है। 

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि उनसे बातचीत होती रही। कभी इस प्रकार का बयान उन्होंने नही दिया,

इस्तीफे जैसे कभी ऐसी बात नही हुई। अभी इस्तीफा आया है,वरिष्ठ नेता हैं वो उनसे बातचीत करेंगे कोई रास्ता निकालेंगे। 

Related Articles

Back to top button