9 करोड़ की लागत से बने शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय के नवीन भवन का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के चिखली क्षेत्र में 9 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय के नवीन भवन का विधिवत लोकार्पण सीएम विष्णु देव साय ने शुक्रवार 16 मई को किया।
इस अवसर पर उन्होंने भवन का निरीक्षण करते हुए वहां की प्रिंटिंग, बाइंडिंग और अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मुद्रणालय राज्य के प्रशासनिक कार्यों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जहां विभिन्न शासकीय विभागों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों, फाइलों और प्रकाशनों की छपाई की जाती है।
छत्तीसगढ़ में यह एकमात्र शासकीय मुद्रणालय है जो इस स्तर पर कार्य करता है। पुराना भवन अत्यधिक जर्जर और असुविधाजनक हो चुका था, जिससे कर्मचारियों और कार्य प्रणाली को लगातार बाधाएं उत्पन्न हो रही थीं। इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नवीन भवन का निर्माण किया गया, जो अब अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
नवीन भवन में पेपर गोडाउन, प्रिंटिंग मटेरियल स्टोर, बाइंडिंग और पेपर स्टोर, मेकेनिकल स्टोर, कम्पोजिंग और रीडिंग रूम, टाइप स्टोर, कैमरा रूम, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट और डायरेक्टर कक्ष, कॉन्फ्रेंस रूम सहित अन्य सभी आवश्यक कक्षों की व्यवस्था की गई है। भवन में कुल चार बड़े हॉल और बारह कमरे बनाए गए हैं, जो सभी आधुनिक तकनीकों और कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं।
इस लोकार्पण समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय, महापौर मधुसूदन यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने इस भवन को राज्य की प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह मुद्रणालय अब और अधिक कुशलता से कार्य कर पाएगा, जिससे समय पर दस्तावेजों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी हो सकेगी।