ChhattisgarhStateNews

मुख्यमंत्री ने हेलमेट पहनाकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

बलौदाबाजा। सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलदाकछार गांव में बरगद के पेड़ के नीचे आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए गांव के दो युवाओं को अपने हाथों से हेलमेट पहनाया।

मुख्यमंत्री ने 24 वर्षीय धनंजय पटेल और 28 वर्षीय हेमलता चंद्राकर को हेलमेट पहनाकर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जान अनमोल है और दुर्घटना की स्थिति में हेलमेट सिर की गंभीर चोटों से बचाता है। हेलमेट लगाना न केवल यातायात नियमों का पालन है, बल्कि स्वयं की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

मुख्यमंत्री साय ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे जीवन की रक्षा के लिए आवश्यक है और हमें इसमें कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली और ग्रामीणों से योजनाओं के लाभ के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button