IAS अफसर डॉ आलोक शुक्ला के Whatsapp Status ने मचाई खलबली, लिखा- अपने रिस्क पर मुझे मैसेज करें, फिर कुछ देर बाद कही ये बात……

रायपुर। IAS अफसर और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने Whatsapp Status में लिखा कि अपने रिस्क पर मुझे मैसेज करें। IAS अधिकारी का वॉट्सऐप स्टेटस का स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल होने लगा। लेकिन बाद उन्होंने कहा कि मैने इसे सिर्फ मजाक के तौर पर लिखा है।
उन्होंने एक समाचार पत्र से बात में कहा कि यह सिर्फ एक मजाक है। दुनिया भर में टेक्नॉलजी और डेटा की सिक्योरिटी पर पहले ही कई तरह के सवाल उठते रहे हैं। इसे लेकर IAS डॉ आलोक शुक्ला ने कहा- मेरा क्या वैसे तो पूरी दुनिया के फोन निगरानी में है। मैंने इसे सिर्फ मजाक के तौर पर लिखा है और इसे मजाक के तौर पर ही लिया जाए।
फर्जी राशन कार्ड से कई टन राशन बांटे जाने जैसे आरोप
नागरिक आपूर्ति निगम में अफसर रहते हुए डॉक्टर आलोक शुक्ला पर फर्जी राशन कार्ड से कई टन राशन बांटे जाने जैसे आरोप लगे थे। तभी प्रदेश में नान घोटाला भी सामने आया था। उस समय विपक्ष में बैठी कांग्रेस सरकार ने भाजपा पर कई आरोप लगाए थे। नान घोटाले में नाम आने के बाद डॉ आलोक शुक्ला को पद से हटा दिया गया। जब 2018 के विधानसभा चुनाव से कांग्रेस ने प्रदेश में वापसी की, तब भी आलोक शुक्ला पर कई तरह के आरोप सत्तापक्ष ने लगाए। फिलहाल आलोक शुक्ला स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव हैं। पढ़ाई तूहंर द्वार, ऑनलाइन क्लासेस के कई यूनीक कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में भी अहम जिम्मा संभाल रहे हैं।