छत्तीसगढ़जिलेधमतरी

17 मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव, जागरूक युवा मंच ने की नारेबाजी, प्रशासन को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में पहली बार जन समस्याओं के लिए गैर राजनीतिक आंदोलन छेड़ा गया है. युवाओं के संगठन जागरूक युवा मंच ने 17 मांगों को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव किया. करीब ढाई घण्टे तक प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के मेन गेट को घेरकर बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल मंडल को चर्चा के लिए बुलाया गया, लेकिन वहां भी कलेक्टर से कहासुनी हो गई.

कलेक्टर ने साफ कह दिया कि हम आपके साथ प्रश्नोत्तरी करने के लिए नहीं है और ज्ञापन लेकर चले गए. मीडिया तक से बात नहीं की. कलेक्टर के इस रूखे रवैये से आंदोलनकारी और नाराज़ हो गए. प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम जागरूक मंच ने दिया है. इसके बाद अगर आंदोलन की तैयारी है.

आपको बता दें कि इस मंच से खराब सड़के, रेत का अवैध परिवहन, शिक्षण संस्थाओं की मांग, कॉलेज में सीटें बढ़ाने जैसी जनता से जुड़ी 17 मांगे शामिल थी..

Related Articles

Back to top button