छत्तीसगढ़बालोद

जिले में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, फ़िल्मी स्टाइल में बर्थडे मनाते दिखे

मीनू साहू@बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि फिल्मी स्टाइल जैसे रोड में असामाजिक तत्वों द्वारा बर्थडे पार्टी मनाना शुरू हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार रात्रि को थाना गुण्डरदेही निवासी जालमसिंह, मो.अकरम, कुलदीप साहू,सरफराज तथा ग्राम रूदा निवासी रोहित मारकण्डे द्धारा बस स्टैण्ड के पास रोड में सरफराज का जन्म दिन मना रहे थे जिससे मार्ग मे अवागमन करने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रहा था।

सूचना मिलने पर थाना गुण्डरदेही से मौके पर पहुंचे पुलिस स्टाफ को कहने लगा कि हम गुंडरदेही के गुंडे हैं नहीं हटेंगे जो करना है कर लो आरोपीगण पूर्व मे हत्या, हत्या का प्रयास, चाकुबाजी, चोरी जैसे जघन्य अपराधो मे जेल जा चुके है। गंभीर अपराध घटित करने की अशंका होने पर धारा 151के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय मे पेश कर अरोपीगणो को उपजेल बालोद भेजा।

Related Articles

Back to top button