मध्यप्रदेशभोपाल

MP: शादी की मेंहदी भी फीकी नहीं पड़ी…..एक हफ्ते बाद दुल्हे ने कोरोना से तोड़ा दम

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले के 25 साल के युवक ने भोपाल में कोरोना से दम तोड़ दिया. अपनी शादी में वह कोरोना संक्रमण का शिकार हुए

दरअसल, राजगढ़ जिले के पचोर शहर निवासी 25 वर्षीय अजय शर्मा का विवाह सीहोर में 25 अप्रैल को हुआ.

वहां से आने पर चार दिन बाद अजय की रिपोर्ट 29 मई को कोरोना पॉजिटिव आई. घर के अन्य सदस्यों में एक महिला भी पॉजिटिव मिलीं.

रिपोर्ट के बाद पहले स्थानीय तौर पर उपचार कराया लेकिन बाद में भोपाल ले जाया गया जहां सप्ताह भर वेंटिलेटर पर रहने के बाद अजय ने दम तोड़ दिया. हालांकि युवक की शादी कोविड प्रोटोकॉल से एक मंदिर में सीमित लोगों की मौजूदगी में ही हुई थी.

अजय की शादी राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के मोतीपुरा गांव की रहने वाली अन्नू शर्मा के साथ हुई थी. अन्नू का परिवार सीहोर में भी रहता है. ऐसे में वहां के एक मंदिर में शादी की गई. परिवार के चुनिंदा लोग उस शादी में गए. युवक की भाभी भी पॉजिटिव निकलीं और बाकी के अन्य परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से युवक की अंत्येष्टि भोपाल के मुक्तिधाम में कुरावर निवासी रिश्तेदारों की मदद से की गई. कोरोना काल में शादियों की रिस्क लेने पर उक्त युवक अजय की जान चली गई, कहने को तमाम प्रोटोकॉल फॉलो किए गए थे लेकिन शादी में हुई थोड़ी लापरवाही महंगी पड़ गई.

फिलहाल राजगढ़ में शादी व अन्य सामूहिक कार्यक्रम पर प्रतिबंधित है, बावजूद इसके कुछ लोग प्रशासन से चोरी-छिपे शादी तो कर रहे हैं लेकिन कोरोना काल मे थोड़ी सी लापरवाही आपकी व आपके परिवार की जान पर भारी पड़ सकती है.

Related Articles

Back to top button