Corona Update: आज प्रदेश में मिले 118 नए मरीज और 1 मरीज की मौत, 312 मरीजों ने दी कोरोना को मात, जानिए जिलों का हाल

रायपुर। (Corona Update) प्रदेश में आज कोरोना के 118 नए मरीज सामने आए है। वहीं 312 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज की की मौत हो गई है।
(Corona Update) प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 6, बालोद से 3, रईपुर से 4, धमतरी से 2, बलौदाबाजार से 3, महासमुंद से 1, बिलासपुर से 16, रायगढ़ से 3, कोरबा से 4, जांजगीर-चांपा से 2, सरगुजा से 4, सूरजपुर से 4, जशपुर से 8, बस्तर से 17, कोंडागांव से 5, दंतेवाड़ा से 8, सुकमा से 9, कांकेर से 10, बीजापुर से 8नए मरीज शामिल है।
बता दें कि (Corona Update) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 881 हो गई है , जिसमें से 3 हजार 046 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 84 हजार 327 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13508 मरीजों की जान चली गई है।