छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले
अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के 4 लोग घायल, अयोध्या से वापस लौट रहा था सुकमा

संजू गुप्ता@कवर्धा। जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। अयोध्या से आ रही कार खाई में गिर गई। हादसा कुकदूर थाना के पोलमी घाटी की है। बताया जा रहा है कि परिवार अयोध्या से वापस लौटकर सुकमा की ओर जा रहा था। तभी हनुमत खोर के पास अनियंत्रित होकर कार खाई में गिर गई। कार में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे। 3 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गए। घटना के बाद कार में फंसे घायलों को 108 की टीम ने बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।