डिवाइडर फांदकर बस से भिड़ी कार, सिर धड़ से हुआ अलग, 5 युवकों की मौत

रेवाड़ी। लाधूवास गाँव के रहने वाले सभी युवक ब्रेजा गाडी में सवार होकर दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सलाहवास गाँव के पास ब्रेजा गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और ब्रेजा गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड आ गई और बस के सामने आकर भिड़ गई.

हादसा इतना भयंकर था की देखने वालों के भी होश उड़ गए. मरने वाले एक युवक की तो गर्दन ही धड से अलग हो गई. कार सवार पांचों युवकों ने कार के भीतर ही दम तोड़ दिया . मरने वालों में महेश , सचिन, सोनू , कपिल और नितेश सभी की उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच थी. सभी रेवाड़ी जिले के गाँव लाधूवास के रहने वाले थे.

Exit mobile version