देश - विदेश

दरिया बनी राजधानी, 2 बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली

राजधानी में बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीते 2 दिन से राजधानी में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश राहत के साथ ही आफत लेकर भी आई है. राजधानी में भारी बारिश के बाद अलग-अलग जगहों पर 2 हादसे हुए. पहला हादसा दिल्ली के आउटर नार्थ जिले के बादली थाने के अंर्तगत सिरसपुर में हुआ. यहां अंडरपास में 2 बच्चे बारिश के पानी में खेलने गए थे. पुलिस के मुताबिक बारिश के पानी से भरे गड्ढे से 2 बच्चों के शव बरामद किए गए है. दोनों की उम्र करीब 9 साल के करीब बताई जा रही है. जबकि दूसरा हादसा दिल्ली के ओखला अंडरपास में हुए जलेभराव में डूबने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. 24 घंटे से भी अधिक समय से ओखला अंडरपास में पानी भरा हुआ है. 

पुलिस के मुताबिक बादली की घटना दोपहर 2:30 बजे की है. शुरुआती जांच में यह घटना डूबने की लग रही है. पुलिस ने कहा कि मेट्रो के नजदीक अंडरपास में लगभग 2.5-3 फीट पानी भरा हुआ था. फायर ब्रिगेड ने तलाशी अभियान चलाया तो वह 2 बच्चों के शव बरामद हुए.

Related Articles

Back to top button