बुलेट से सड़क पर भर रहा था फर्राटे : पुलिस ने रुकवाया तो उससे ही भीड़ गया युवक, धमकी वाले लहज़े में कहा – ‘देख लूंगा ‘..

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दरिमा चौक के पास यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान तेज आवाज करने वाली बुलेट वाहन को यातायात पुलिस द्वारा रुकवाया गया और चालान काटने की बात कही गई।

जिससे नाराज होकर बुलेट सवार युवक आग बबूला होते हुए चेकिंग अभियान में तैनात यातायात पुलिस से गालीगलौज करते हुए देख लेने की बात कही। बावजूद इसके यातायात पुलिस अपना काम करते हुए बुलेट वाहन पर चालानी कार्रवाई की। वही बुलेट चालक के खिलाफ उच्च अधिकारियों को शिकायत भी की गई है।

Exit mobile version