राजधानी से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कोचिंग संचालक ने दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. दोनों पीड़िता आपस में सगी बहनें हैं, इनमें एक नाबालिग है. पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है।
आरोपी टीचर दोनों को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा था.
नाबालिग को किया बैड टच
पुलिस के अनुसार, आरोपी वीरेंद्र त्रिपाठी ने पहली बार इसी साल अप्रैल के महीने में 14 साल की नाबालिग को पहली बार बैड टच किया था. नाबालिग डर के कारण चुप रही, इसी का फायदा उठाकर आरोपी आए दिन छेड़खानी करने लगा. छोटी बहन ने सारी बातें अपनी बड़ी बहन को बताई, इसके बाद बड़ी बहन उसके साथ विरोध दर्ज कराने पहुंची. इसके बाद आरोपी ने बड़ी बहन के साथ भी अश्लील हरकतें कीं.
जान से मारने की दी धमकी
आरोपी ने विरोध करने पर दोनों बहनों को बंधक बना लिया और बड़ी बहन को जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान आरोपी ने दोनों के साथ बैड टच किया, उसने उन्हें धमकायी की उनके पर्सनल फोटो उसने ले लिए हैं. किसी को कुछ बताया तो उन फोटो को वायरल कर देगा. शनिवार को आरोपी वीरेंद्र त्रिपाठी ने दोनों को एक साथ बुलाया और उनके साथ गलत काम किया.
शनिवार को करीब 7 बजे नाबालिग रोते हुए अपने घर पहुंची और मां को सारा घटनाक्रम बताया. मां ने रात में परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी, इसके बाद रात आठ बजे सभी थाने पहुंचे. दोनों बहनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया और रात ढाई बजे आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.