पठानकोट-हिमाचल को जोड़ने वाला पुल टूटा, उत्तर भारत में बारिश से हाहाकार

दिल्ली। उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। हिमाचल से सटे पंजाब के पठानकोट में चक्की नदी पर बना पुराना पुल भारी बारिश के बाद बह गया। इसके चलते हिमाचल से कनेक्टिविटी टूट गई। पठानकोट से अमृतसर तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और जिले के स्कूल-कॉलेज आज बंद रखे गए।
मौसम विभाग ने राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट दिया है। राजस्थान के 19 जिलों, उत्तराखंड के 7, हिमाचल के 9 जिलों और जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल आज बंद हैं। राजस्थान के सवाई माधोपुर में 50 फीट जमीन धंसने से खेतों में खाई बन गई। हिमाचल में 484 सड़कें और दो नेशनल हाईवे बंद हैं।
मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर है। डिंडौरी और मंडला में जलस्तर तेजी से बढ़ा, छोटे पुल डूब गए। तवा डैम के 5 गेट खोलने पड़े। उधर, उत्तर प्रदेश के चंदौली में मुसाहिबपुर बांध टूट गया, जिससे पांच गांव जलमग्न हो गए। गाजीपुर में स्कूल की दीवार गिरने से 4 लोग घायल हुए।
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर हाइवे पर भूस्खलन से पेट्रोल पंप मलबे में दब गया। हिमाचल के इंदौरा में घर और खेत पानी में डूब गए, गाड़ियां तैरने लगीं। राजस्थान के बांसवाड़ा में नदी का जलस्तर बढ़ने से संगमेश्वर मंदिर डूब गया। देशभर में बारिश और बाढ़ का असर बढ़ रहा है। बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक कई जिलों में जलभराव है। दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा, जबकि मुंबई में सुबह से ही भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया।