ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को पत्थर से कुचलकर मार डाला

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। यहां बॉयफ्रेंड ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले गला दबाकर महिला को बेहोश किया, फिर उसे करीब 50 मीटर तक घसीटा और पत्थर से सिर कुचलकर जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी ने शव को जंगल में पत्थरों के नीचे छिपा दिया और फरार हो गया। मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।

मृतिका की पहचान कमला राजपूत (35) के रूप में हुई है, जो पाररास गांव की रहने वाली थी। वहीं आरोपी बॉयफ्रेंड नेमीचंद साहू (29) तरौद गांव का निवासी है। दोनों के बीच पिछले 5 साल से प्रेम संबंध थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन महिला के इनकार करने पर उसने हत्या कर दी।

24 जनवरी को ग्रामीणों ने गुरामी डैम के पास जंगल में तेज बदबू महसूस की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक महिला की सड़ी-गली लाश बरामद की। मृतिका की कलाई पर बने ‘KL’ टैटू के आधार पर उसके भाई ने पहचान की। इसके बाद एसपी योगेश पटेल के निर्देश पर तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। कॉल डिटेल, लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि 16 जनवरी को वह कमला को घुमाने के बहाने जंगल ले गया था। वहां शराब पीने के बाद उसने शादी के लिए दबाव बनाया। विवाद बढ़ने पर उसने गला दबाकर बेहोश किया और बाद में पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button