Uncategorized
प्राथमिक शाला का बाउंड्री वॉल गेट सहित गिरा, छात्रा की मौत, मौके पर पहुंचे तहसीलदार और बीईओ
धमतरी। जिले के नगरी में चुरयारापारा स्थित प्राथमिक शाला का बाउंड्री वॉल गेट सहित गिर गया…. हादसे में एक कमार छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है…..घटना से शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है….बताया जा रहा है कि 6 साल की छात्रा पहली कक्षा में पढ़ती थी…तभी स्कूल गेट के पास खेलते हुए स्कूल का बाउंड्री वॉल गेट सहित गिर गया… स्कूल के शिक्षक आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया….जंहा डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया….वही घटना की जानकारी मिलते ही नगरी के तहसीलदार और शिक्षा विभाग के बीईओ स्कूल पहुंचे…इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि… दीवाल कमजोर होने से गिरा है…..उन्होंने आगे कहाकि इस मामले में स्कूल के प्रधानपाठक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…