छत्तीसगढ़महासमुंद

गर्मी की शुरुआती दौर में ही 10 गांव के बोर ने तोड़ा दम

मनीष सरवैया@महासमुंद। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस वर्ष सूर्य देव अपने पूरे शबाब पर होंगे। महासमुंद जिले में हर वर्ष पानी की भीषण समस्या से आम जनता को भरी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नल जल योजना की कछुआ चाल और गिरते जल स्तर की वजह से जिले में पीने के पानी सहित निस्तारी के पानी की भरी समस्या होती है। अप्रैल से मई इन तीन माह में महासमुंद जिले के पांच ब्लॉकों में से सरायपाली, बसना और महासमुंद के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की भरी समस्या होती है।

महासमुंद जिले के 1117 गांव में नल जल योजना से पानी पहुंचने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। 2019 से यह योजना शुरू की गई थी, जिसमें अब तक जिले के 138 गांव में नल जल योजना का काम पूरा हो पाया है। 966 गांव में काम चल रहे हैं और 13 गांव में अब तक नल जल योजना का काम शुरू नहीं हो पाया है।

पानी की समस्या से निपटने के लिए पीएचई विभाग ने जिले में 9754बोर खुदवा रखें हैं जिसमें से 112 बार अभी से बंद हो गए हैं। बोर के बंद होने की वजह गिरता जल स्तर को बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button