StateNewsदेश - विदेश

तमिलनाडु के सुलूर एयर बेस लाया गया विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर; दुबई एयर शो में हुई मौत

दिल्ली। दुबई एयर शो में दुर्घटना का शिकार हुए विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर रविवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर एयरबेस लाया गया। यहां जिले के कलेक्टर पवनकुमार जी. गिरियप्पनवर ने सुलूर एयर फोर्स स्टेशन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वायुसेना के अधिकारियों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी।

हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी विंग कमांडर स्याल भारतीय वायुसेना के कुशल पायलटों में शामिल थे। शुक्रवार, 21 नवंबर को दुबई एयर शो के दौरान स्वदेशी मल्टी-रोल लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस की उड़ान प्रस्तुति के दौरान उनका विमान हादसे का शिकार हो गया। क्रैश में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।

विंग कमांडर स्याल की शहादत से वायुसेना एवं देशभर में शोक की लहर है। एयर फोर्स अधिकारियों ने कहा कि वे एक साहसी, अनुशासित और उत्कृष्ट फ्लायर थे, जिन्होंने हर मिशन को पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया। पार्थिव शरीर को आगे अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह राज्य भेजा जाएगा। देश उनकी वीरता और योगदान को हमेशा याद रखेगा।

Related Articles

Back to top button