रायगढ़

Raigarh पहुंचा वीर शाहिद विप्लव त्रिपाठी पत्नी और मासूम अबीर का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब , Video

रायगढ़।  (Raigarh) वीर शाहिद विप्लव त्रिपाठी पत्नी और मासूम अबीर का पार्थिव शरीर रायगढ़ पहुंचा है। कर्नल के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ा है। एयरपोर्ट से बड़े काफिले के साथ शव को रामलीला मैदान ले जाया जा रहा है। (Raigarh)पूरे शहर का माहौल गमगीन है। अपने चहते जांबाज कर्नल और परिवार को श्रद्धांजलि देने स्वफूर्त शहर बंद कर श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। अंतिम द्रशन की व्यवस्था रामलीला मैदान में की गई। उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

IG डांगी ने जारी किया अपना व्हाट्सएप नंबर, तो अनुकंपा में नियुक्त महिला की शिकायत पर हुई त्वरित कार्यवाही, महिला ने आईजी को दिया धन्यवाद

बता दें कि (Raigarh) मणिपुर में शनिवार को हुए चरमपंथियों के हमले में असम राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए. मारे जाने वाले में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लाल कर्नल विप्लव त्रिपाठी भी शामिल थे. इनके साथ दो और जिंदगियां खत्म हो गई. एक उनकी पत्नी अनुजा त्रिपाठी और दूसरा उनका 8 साल का बेटा अबीर. कुल मिलाकर चरमपंथियों ने 7 जिंदगियां लील ली. 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी के काफिले पर हमला किया गया.

Rajim: मंडी के पीछे मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, मौत के कारणों के जांच में जुटी पुलिस

जिस समय ये हमला हुआ, उस वक्त कर्नल त्रिपाठी अपने परिवार के साथ लौट रहे थे. इस हमले के बाद कर्नल त्रिपाठी का परिवार शोक में डूबा है. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि एक पूरा का पूरा परिवार देश सेवा के लिए बलिदान हो गया.

https://youtu.be/3dEVER41r90

Related Articles

Back to top button